Putin Thanks Trump And Modi : युद्धविराम के प्रयासों के लिए पुतिन ने ट्रम्प तथा मोदी आदि लोगों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की !

युक्रेन विरुद्ध के युद्धविराम के लिए रूस सिद्ध !

रूस के राष्ट्राध्यक्ष व्लादिमीर पुतिन, भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिका के राष्ट्राध्यक्ष ट्रम्प

मास्को (रूस) – रूस के राष्ट्राध्यक्ष व्लादिमीर पुतिन ने युक्रेन के साथ युद्ध रोकने की तैयारी दर्शाई है । अमेरिका के राष्ट्राध्यक्ष ट्रम्प ने ३० दिनों का युद्धविराम का प्रस्ताव लाया है । बेलारूस के राष्ट्राध्यक्ष अलेक्जेंडर लुकाशेंको के साथ आयोजित पत्रकार परिषद में पुतिन ने कहा कि ‘हम युद्ध रोकने के प्रस्ताव का समर्थन कर रहे हैं; परंतु हमारा और एक विचार है । दोनों ही देशों के प्रश्न का स्थायी उपाय निकाल कर युद्धबंदी की जानी चाहिए । संकट का मूल कारण ही ढूंढ कर उस पर उपाय करना आवश्यक है । साथ ही पुतिन ने आगे युक्रेन के निर्णय पर इतना ध्यान रखनेवाले अमेरिका के राष्ट्राध्यक्ष डोनाल्ड ट्रम्प, भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा ब्राजिल एवं दक्षिण आफ्रिका के नेताओं के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की एवं कहा कि उनका उद्देश्य एक बडे ध्येय की प्राप्ति करना है, जिससे जीवन तथा वित्त की होनेवाली क्षति टालना संभव होगा ।

युक्रेन के राष्ट्राध्यक्ष व्लोदिमिर झेलेंस्की ने कहा था कि रूस के अध्यक्ष पुतिन युद्ध रोकना नहीं चाहते; परंतु ट्रम्प को यह कहने में उन्हें भय लगता होगा ।