Holi In New Zealand : न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री ने उत्साह के साथ मनाई होली; आनंद के उड़े रंग !

प्रधानमंत्री क्रिस हॉपकिंस का भारतीय समुदाय के साथ होली मनाते हुए

वेलिंगटन – न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री क्रिस हॉपकिंस ने भारतीय समुदाय के साथ होली समारोह में भाग लिया । प्रधानमंत्री क्रिस हॉपकिंस का भारतीय समुदाय के साथ होली मनाते हुए आनंद से नाचते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है । गले में फूलों की माला, चेहरे पर गुलाल और हाथ में पिचकारी से उडते रंगों का दृश्य देखकर सभी आश्चर्यचकित रह गए । इस विशेष होली समारोह में न्यूजीलैंड में रहने वाले भारतीय समुदाय के हजारों लोगों ने भाग लिया । इस अवसर पर गुलाल उडाया गया और लोगों ने भारतीय संगीत की धुन पर नृत्य करके अपना आनंद व्यक्त किया । न्यूजीलैंड में भारतीय मूल के लोगों की बड़ी जनसंख्या है और यहां प्रत्येक वर्ष भव्य होली उत्सव का आयोजन होता है । न्यूजीलैंड के नेता पहले भी कई बार होली समारोह में भाग ले चुके हैं; लेकिन इस बार प्रधानमंत्री क्रिस हिपकिन्स ने स्वयं होली खेलकर भारतीय समुदाय को आश्चर्यचकित कर दिया ।