देश के लिए सर्वोत्कृष्ट कार्य करने के लिए हिन्दू धर्म मुझे धैर्य एवं बल देता है ! – ऋषी सुनक

ऋषी सुनक और मोरारी बापू

लंदन – ब्रिटन के प्रधानमंत्री ऋषी सुनक १५ अगस्त को केंब्रिज विद्यापीठ में हो रही मोरारी बापू की रामकथा में उपस्थित थे । इस अवसर पर सुनक बोले, ‘‘मैं प्रधानमंत्री के रूप में नहीं, अपितु एक हिन्दू के रूप में रामकथा में सम्मिलित हुआ हूं । देश के लिए सर्वोत्कृष्ट कार्य करने के लिए हिन्दू धर्म मुझे धैर्य एवं बल देता है । श्रीराम मुझे सदैव ही प्रेरणा देते हैं । वे जीवन की चुनौतियों का धैर्य से सामना करना, नम्रता से राज्य करने एवं नि:स्वार्थभाव से कार्य करना सिखाती है ।’’ इस अवसर पर उन्होंने ‘जय श्रीराम’का जयघोष भी किया ।

सुनक आगे बोले, ‘‘भारत की स्वतंत्रता के उपलक्ष्य में आयोजित रामकथा के कार्यक्रम में सम्मिलित होना, मेरा सौभाग्य है । रामायण के साथ ही मैं भगवद्गीता एवं हनुमान चालिसा का भी वाचन करता हूं । अपने कार्यालय के पटल पर मैंने श्री गणेशजी की सोने की मूर्ति रखी है । कोई भी काम करने से पूर्व मुझे सुनने की एवं विचार करने का स्मरण श्री गणेश करते हैं ।’’ सुनक मोरारी बापू से बोले, आपके आशीर्वाद से मुझे अपने धर्मग्रंथ में बताए अनुसार राज्य करना है ।’

संपादकीय भूमिका 

भारत के कितने हिन्दू लोकप्रतिनिधि इसप्रकार सार्वजनिकरूप से कहते हैं ?