Khalistani Terrorist Pannun Issues New Threat : (और इनकी सुनिए…) ‘ रूस तथा अमेरिका के भारतीय राजदूत को सबक सिखाएंगे !’

अमेरिका पुरस्कृत खलिस्तानी आतंकवादी गुरपतवंत सिंह पन्नू द्वारा नई धमकी

खलिस्तानी आतंकवादी गुरपतवंत सिंह पन्नू

‍वाशिंग्टन (अमेरिका) – अमेरिका पुरस्कृत खलिस्तानी आतंकवादी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने वीडियो प्रसारित करते हुए पुन: धमकी दी है । उसने कहा कि  खलिस्तानियों के विरोध में मुहिम चलाने हेतु भारत को रूस से सहायता मिल रही है । रूस ने भारत को खलिस्तानियों की गाेपनीय जानकारी दी है । ऐसी स्थिति में हमारा संगठन रूस को भी लक्ष्य करेगा । रूस तथा अमेरिका के भारत के राजदूत  विनय क्वात्रा को सबक सिखाया जाएगा । भारत को सहायता करने से रूस काे रोकने हेतु खलिस्तानी उत्तर अमेरिका, युरोपियन युनियन, आस्ट्रेलिया तथा न्यूजीलैंड के रूस के कूटनीतिज्ञों पर आक्रमण करेंगे ।

१. पन्नू का कहना है कि अमेरिका में भारत के राजदूत विनय मोहन क्वात्रा रूस के अधिकारियों से अधिक बोलते हैं । क्वात्रा वॉशिंग्टन में हैं तथा वे रूस के कूटनीतिज्ञ एवं वाणिज्य दूतों से समन्वय कर रहे हैं । उन्हें रूस की यंत्रणाओं से खलिस्तान समर्थक सिक्खों की जानकारी मिल रही है । इस जानकारी के आधार पर सिक्खों को लक्ष्य किया जा रहा है । विनय क्वात्रा भारत-रूस युति का चेहरा बन रहे हैं । क्वात्रा का नाम खलिस्तानियों की सूची में ऊपर के क्रमांक पर है । यदि उन्होंने रूस  द्वारा भारत को समर्थन देना नहीं रोका, तो उनको क्षति पहुंचेगी ।

२. गत सप्ताह खलिस्तान के ध्वज लेकर आए लोगों ने न्यूयार्क (अमेरिका) तथा टोरंटो (कैनडा) में रूस के वाणिज्य दूतावासों के सामने प्रदर्शन भी किए थे । इस अवसर पर भारतविरोधी घोषणाएं की गईं ।

संपादकीय भूमिका 

अमेरिका के खाए नमक का एहसान जताने का प्रयास पन्नू कर रहा है, यह ध्यानमें आता है !