चुराचांदपुर (मणिपुर) की घटना
नई देहली – मणिपुर के चुराचांदपुर में स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में निकाले गए परेड में हथियार संपन्न कुकी आतंकवादी के सहभागी होने का वीडियो सामाजिक माध्यमों द्वारा प्रसारित हुआ है । इस वीडियो को ट्विटर द्वारा प्रसारित कर भूतपूर्व सेना-अधिकारी लेफ्टिनेंट जेनरल निशीकांता सिंह ने कहा कि परेड के समय केवल सुरक्षा तंत्र को ही हथियार लेने का अधिकार है । इस प्रकार कुकी आतंकवादियों का यह कुकृत्य यही संदेश देता है कि उनको कोई नहीं रोक सकता है । मैतेई समाज को सरकार पर भरोसा रखने के साथ ही उन्हें स्वयं भी युद्ध करने के लिए तैयार रहना होगा !
Shocked to see participation of fully armed Kuki militants in I-day parade at Churachandpur. Only security forces display weapons on parade. Kukis sending a message -can get away with anything. Meiteis have to trust in Govt but better be prepared to fight with whatever they have pic.twitter.com/x09A4yhhcQ
— Lt Gen L Nishikanta Singh (R) (@VeteranLNSingh) August 15, 2023
ईसाई कुकी एवं हिन्दू मैतेई समुदायों के मध्य हो रहे संघर्ष के कारण चुराचांदपुर गांव जल रहा है । कुछ सप्ताह पूर्व सामने आया था कि कुकी आतंकवादियों ने यहां के मैतेई समाज के लोगों को भगा दिया एवं उनके घरों को आग लगा दी है ।
संपादकीय भूमिकाइन कुकी आतंकवादियों पर अब सरकार को कठोर कार्रवाई करनी चाहिए ! |