२१ गोवंशियों को छुडाया
नूंह (हरियाणा) – यहां के दंगों के लिए उत्तरदायी आरोपी कांग्रेस विधायक मम्मन खान के मतदान क्षेत्र फिरोजपुर झिरका में १२ अगस्त के दिन पुलिस और गोतस्करों के बीच हुई मुठभेड में तौफीक नाम का गोतस्कर गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हुआ। अन्य गोतस्कर घटनास्थल से भाग गए । पुलिस ने २१ गोवंशियों को छुडाया ।
कॉन्ग्रेस विधायक मम्मन खान के इलाके में पुलिस और गौतस्करों के बीच मुठभेड़, 21 गोवंश बरामद: पाँव में गोली लगने के बाद तौफीक धराया#Nuh #CowSmuggling #Haryanahttps://t.co/jheTZv7RtW
— ऑपइंडिया (@OpIndia_in) August 13, 2023
गोरक्षक दल के सदस्यों ने पुलिस को गोतस्करी के विषय में जानकारी दी थी । (हमेशा गोप्रेमी ही इस विषय की जानकारी पुलिस को देते हैं । ऐसी जानकारी पुलिस को क्यों नहीं मिलती ? – संपादक) गोरक्षक दल के सदस्य गोतस्करों के वाहन का पीछा कर रहे थे । देहली वडोदरा एक्सप्रेसवे पर गाडी गांव के समीप पहुंचते ही पुलिस ने गोतस्करों को रुकने का इशारा किया; लेकिन गोतस्करों ने वाहन नहीं रोका । इसके विपरीत उन्होंने पुलिस पर अंधाधुंध गोलीबारी चालू की । पुलिस ने उत्तर देते हुए गोलीबारी कर गोतस्करों को रोकने का प्रयास किया । गोतस्कर स्वयं को घिरा हुआ देख गाडी से उतर कर भाग गए ।