मुरादाबाद (उत्तर प्रदेश) – भाजपा के नेता अनुज चौधरी (३५ वर्ष) की १० अगस्त २०२३ को यहां के पार्श्वनाथ प्रतिभा सोसाइटी में गोली मारकर हत्या कर दी गई । उन्हें सुरक्षा देने के लिए संभल पुलिस ने एक सुरक्षारक्षक नियुक्त किया था तथा अनुज चौधरी ने २ निजी सुरक्षारक्षक भी रखे थे । सदैव की भांति अनुज चौधरी उनके मित्र के साथ सोसाइटी में घूम रहे थे । वे गेट पर पहुंचे, तब सामने की सडक से दोपहिया वाहन पर ३ गुंडे आए एवं उन्होंने चौधरी पर अंदाधुंद गोलियां चलार्ई । सिर, पीठ एवं कंधे पर गोली लगने से अनुज चौधरी की स्थान पर ही मृत्यु हो गई । पुलिसवाले अनुज चौधरी को चिकित्सालय ले गए; परंतु वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया । पुलिस अधीक्षक अखिलेश भदौरिया के नेतृत्व में पुलिस आगे का अन्वेषण कर रही है ।
‘इवनिंग वॉक’ के दौरान यूपी के मुरादाबाद में सरेआम बीजेपी नेता की हत्या, कैमरे में कैद हुई पूरी वारदात! #UttarPradesh #Moradabad #AnujChaudhary #ATVideo #BreakingNews | @ashutoshjourno pic.twitter.com/FAb99gj1nm
— AajTak (@aajtak) August 11, 2023
संपादकीय भूमिकाभाजपा के राज्य में ऐसी घटना होना, हिन्दुओं को अपेक्षित नहीं है ! |