नूंह (हरियाणा) में हिन्दुओं की यात्रा पर पथराव करने में अग्रसर ‘होटल सहारा’ पर भी बुलडोजर !

कुल ६०० भवनों पर कार्रवाई !

नूंह (हरियाणा) – यहां हिन्दुओं की यात्रा पर कट्टरपंथी मुसलमानों ने सर्वप्रथम तिरंगा चौक के ‘होटल सहारा’ के छज्जे से आक्रमण आरंभ किया था । इस तीन मंजिले भवन से हिन्दुओं पर पथराव किया गया था । भिन्न भिन्न वीडियो द्वारा दंगे का यह प्रकरण सामने भी आ रहा था । हरियाणा पुलिस ने अब इस भवन पर बुलडोजर चलाते हुए सभी मंजिलें ध्वस्त कर दी हैं । सरकार का कहना है कि यह भवन अवैध था । (यदि भवन अवैध था, तो इतने वर्ष सरकार ने उस पर कार्रवाई क्यों नहीं की ? – संपादक)

स्थानीय अधिकारी विनेश कुमार ने कहा है कि वर्ष २०१६ से होटल के मालिक को इस विषय में नोटिस भेजी जा रही है, परंतु उसके द्वारा कोई प्रतिसाद नहीं मिल रहा था । इसलिए यह कार्रवाई की गई । इस समय बडी संख्या में पुलिस उपस्थित थी । स्थानीय प्रसारमाध्यमों की दी जानकारी के अनुसार हरियाणा सरकार द्वारा बुलडोजर चलाकर आजतक ६०० से अधिक अनधिकृत निर्माण को ध्वस्त किया जा चुका है ।

गुरुग्राम में हिन्दू महापंचायत का आयोजन !

नूंह की घटना के निषेध में ६ अगस्त को गुरुग्राम में हिन्दू महापंचायत का आयोजन किया गया था । इस अवसर पर कोई अवांछित प्करण न हो, इसलिए बडी संख्या में पुलिसकर्मियों की नियुक्ति की गई थी । विश्‍व हिन्दू परिषद ने कहा कि हिंसा के कारण अधूरी रही जलाभिषेक यात्रा इसी वर्ष पूर्ण की जाएगी । इस महापंचायत में उसकी तिथि निश्‍चित की जाएगी ।