नई देहली – देश की राजधानी देहली सहित जम्मू-कश्मीर, साथ ही अफगानिस्तान और पाकिस्तान की सीमा पर ५ अगस्त रात ९.३१ पर भूकंप के झटके महसूस किए गए । यह भूकंप ५.८ ‘रिक्टर स्केल’ तीव्रता के होने की जानकारी राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र की ओर से दी गई है । इस भूकंप का केंद्र बिंदु अफगानिस्तान के हिंदुकुश प्रदेश में भूमि के नीचे लगभग १८१ किलोमीटर गहरा था । यह स्थान जम्मू और कश्मीर के गुलमर्ग जिले से लगभग ४१८ किलोमीटर दूरी पर है ।
दिल्ली-NCR में भूकंप के तेज झटके, अफगानिस्तान का हिंदूकुश भूकंप का केंद्र#BreakingNews #earthquake #DelhiNCR | @Chandans_live @timechangelives @NeerajGaur_ pic.twitter.com/KA63UShPnd
— Zee News (@ZeeNews) August 5, 2023
राजधानी देहली सहित आसपास के परिसर में भूकंप के झटके महसूस किए जाने के उपरांत देहली पुलिस ने ट्वीट कर ‘आशा है कि आप सभी लोग सुरक्षित हैं, कुछ आपातकालीन सहायता चाहिए तो ११२ इस क्रमांक पर संपर्क करें’, ऐसा आवाहन किया ।