चट्टान के नीचे अनेक लोगों के कुचले जाने की संभावना !
गौरीकुंड (उत्तराखंड) – केदारनाथ मार्ग पर गौरीकुंड में चट्टान गिरने से अनेक लोग उसके मलबे के नीचे तब गए हैं । उन्हें बाहर निकालने का काम शुरू है ।
BREAKING | उत्तराखंड के गौरीकुंड में बारिश से तबाही, पहाड़ी से गिरा मलबा, 13 लोग लापताhttps://t.co/smwhXUROiK@Aayushinegi6 @anchorjaya @awdheshkmishra#Uttarakhand #Gaurikund #HeavyRain #Flood pic.twitter.com/H1zpXLl8JT
— ABP News (@ABPNews) August 4, 2023
उत्तराखंड में रुद्रप्रयाग में आई बाढ से एवं चट्टान गिरने से १३ लोग लापता हैं । कहा जा रहा है कि इस स्थान पर की ३ दुकानें भी बहकर मंदाकिनी नदी में चली गईं । लापता हुए लोगों में से १२ की पहचान हो गई है । इन १२ लोगों में ३ वर्ष से १४ वर्ष की आयु के ५ बच्चों का भी समावेश है ।