गौरीकुंड (उत्तराखंड) में केदारनाथ मार्ग पर चट्टान गिरी !

चट्टान के नीचे अनेक लोगों के कुचले जाने की संभावना !

गौरीकुंड (उत्तराखंड) – केदारनाथ मार्ग पर गौरीकुंड में चट्टान गिरने से अनेक लोग उसके मलबे के नीचे तब गए हैं । उन्हें बाहर निकालने का काम शुरू है ।

उत्तराखंड में रुद्रप्रयाग में आई बाढ से एवं चट्टान गिरने से १३ लोग लापता हैं । कहा जा रहा है कि इस स्थान पर की ३ दुकानें भी बहकर मंदाकिनी नदी में चली गईं । लापता हुए लोगों में से १२ की पहचान हो गई है । इन १२ लोगों में ३ वर्ष से १४ वर्ष की आयु के ५  बच्चों का भी समावेश है ।