चीन से आती हैं अधिकांश वस्तुएं !
(टेबलेट अर्थात छोटा आधुनिक कंप्यूटर)
नई देहली – भारत के विदेश व्यापार महासंचनालय ने लैपटॉप और टेबलेट के आयात पर प्रतिबंध लगाया है । केवल योग्य अनुज्ञप्ति होने वाली कुछ वस्तुओं के लिए आयात की अनुमति दी जाएगी । ऐसी वस्तुएं बेचने की अनुमति नहीं होगी । साथ ही प्रयोग करने के उपरांत इन वस्तुओं को नष्ट करना होगा अथवा उनका निर्यात कर सकते हैं, ऐसा सरकार की ओर से बताया गया है ।
लैपटॉप, टैबलेट और कंप्यूटर के आयात पर भारत ने लगाई रोक, सिर्फ इस आधार पर मिलेगी अनुमति #लैपटॉप #टैबलेट #कंप्यूटर #laptops #computers #buisness https://t.co/346gc7QZgo
— Oneindia Hindi (@oneindiaHindi) August 3, 2023
१. भारत ने यह निर्णय ‘मेक इन इंडिया’ (भारतीय परियोजनाओं को प्रोत्साहन देने की योजना) लिए जाने का कहा जा रहा है । भारत में लैपटॉप और टैबलेट अधिकांशत: चीन से आयात किए जाते हैं । सरकार के इस निर्णय के कारण इन वस्तुओं के मूल्य बढ़ने की संभावना व्यक्त की जा रही है ।
२. ‘मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन ऑफ़ इनफाॅर्मेशन टेक्नोलॉजी’ के पूर्व महासंचालक अली अख्तर जाफरी ने कहा कि, सरकार के इस निर्णय के कारण भारत में बनाई जाने वाली वस्तुओं को प्रोत्साहन मिलेगा । यह एक सकारात्मक निर्णय है । हम इसका स्वागत करते हैं ।