चीन के अल्पायु बच्चे दिन में केवल २ घंटे ही इंटरनेट का उपयोग कर सकेंगे !

(प्रतिकात्मक छायाचित्र )

बीजिंग (चीन) – चीनी सरकार अल्प आयु के बच्चों के इंटरनेट के उपयोग पर कुछ नियंत्रण लगाने की तैयारी में है । इसके तहत १८ वर्ष से छोटी आयु के बच्चे दिन में अधिकतम दो घंटे ही चल-दूरभाष इंटरनेट का उपयोग कर सकेंगे । इसके अंतर्गत चीन सरकार ने सर्व चल-दूरभाष कंपनियों को कहा है कि वे ‘मायनर मोड’ नामक एक पद्धति का अनुसंधान करें । इस कारण बच्चे रात्रि १० से सवेरे ६ की कालावधि में इंटरनेट का उपयोग नहीं कर सकेंगे । चीनी अधिकारीने कहा है कि इस संदर्भ में जनता के मत मांगे गए हैं, वे २ सितंबर तक सरकार को अपने मत भेज सकते हैं ।

इस निर्णय के अनुसार १६ से १८ वर्ष के बच्चे अधिकतम २ घंटे इंटरनेट का प्रयोग कर सकेंगे । ८ से १६ वर्ष की आयु के बच्चे १ घंटा, जबकि इससे अल्प आयु के बच्चे केवल ८ मिनिट ही इंटरनेट का उपयोग कर सकेंगे ।

संपादकीय भूमिका 

बच्चों को चल-दूरभाष के व्यसन से बाहर लाने के लिए भारत सरकार को भी कठोर निर्णय लेना आवश्यक है !