नई देहली – देश में वर्ष २०१९ से २०२१, इन ३ वर्षों में १३ लाख १३ सहस्र से भी अधिक लडकियां एवं महिलाएं लापता हो गई हैं । १८ वर्ष से अधिक आयु की १० लाख ६१ सहस्र ६४८ महिलाएं और उससे भी अल्प आयु की २ लाख ५१ सहस्र ४३० लडकियां वर्ष २०१९ से २०२१, इस कालावधि में देशभर में लापता हैं, ऐसी जानकारी केंद्रीय गृहमंत्रालय ने गत सप्ताह में संसद में दी । राष्ट्रीय अपराध पंजीयन विभाग ने भी यही आकडेवारी दी है । इस अवसर पर सरकार ने देशभर की महिलाओं की सुरक्षा के लिए अनेक उपाययोजना बनाई जाने की जानकारी भी दी । इसमें लैंगिक अत्याचारों पर प्रभावी ढंग से रोक लगाने के लिए अपराधी कानून (सुधार) कानून २०१३’ अंमल में लाने का समावेश होना सरकार ने बताया है ।
दो साल में 13 लाख से ज्यादा लड़कियां और महिलाएं हुईं लापता, MP में सबसे ज्यादा केस#MadhyaPradesh
https://t.co/gMAbamOihm— AajTak (@aajtak) July 30, 2023
१. सर्वाधिक लडकियां एवं महिलाएं मध्यप्रदेश, तदुपरांत बंगाल एवं महाराष्ट्र से लापता हुई हैं । महाराष्ट्र से १ लाख ७८ सहस्र ४०० महिलाएं एवं १३ सहस्र ३३ लडकियां लापता हुई हैं ।
२. केंद्रशासित प्रदेशों में से देहली में वर्ष २०१९ से २०२१, इस अवधि में ६१ सहस्र ५४ महिलाएं एवं २२ सहस्र ९१९ लडकियां लापता हुई हैं ।
संपादकीय भूमिका
|