इंफाल (मणिपुर) – मणिपुर में पिछले २४ घंटे में विष्णुपुर एवं चुराचांदपुर जिलों में हिंसा करनेवालों ने सुरक्षादलों पर आक्रमण करने का प्रयास किया । इस समय दोनों के मध्य मुठभेड हुई । हिंसा करनेवालों ने २०० ग्रामीण बम एवं ड्रोन का उपयोग किया । विष्णुपुर जिले के फोउगावक्वाओ में ४ भिन्न भिन्न स्थानों पर सुरक्षा दल एवं आक्रमणकर्ताओं में मुठभेड हुई । जिसमें ५ आक्रमणकर्ताओं की मृत्यु हो गई, साथ ही १ सैनिक, १ पुलिसकर्मी, जबकि ३ नागरिक घायल हुए हैं ।
सनातन प्रभात > Location > एशिया > भारत > मणीपुर > मणिपुर में सुरक्षा दल से मुठभेड : ५ आक्रमणकर्ताओं की मृत्यु
मणिपुर में सुरक्षा दल से मुठभेड : ५ आक्रमणकर्ताओं की मृत्यु
नूतन लेख
पूरे देश में सार्वजनिक शौचालय अस्वच्छ ! – सर्वेक्षण में मिली जानकारी
देश में १८ स्थानों पर रासायनिक बमविस्फोट करने का था षड्यंत्र !
विश्व में केवल एक ही धर्म है वह है सनातन धर्म ! – उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
उदयनिधि स्टालिन, प्रियांक खडगे, ए. राजा, निखिल वागळे एवं जितेंद्र आव्हाड पर ‘हेट स्पीच’ का अपराध प्रविष्ट करें !
चैन्नई (तमिलनाडु) में अनधिकृत रूप से निर्माण की गई मस्जिद से नाम की पट्टी हटाई !
घातक संभाव्य महामारी ‘डिसीज एक्स’ पर उपचार हेतु किया जानेवाला नामजप