डेनमार्क में मिस्र एवं तुर्कीये दूतावासाें के सामने कुरान जलाया  !  

कोपेनहेगन – डेनमार्क की  राजधानी कोपनहेगन में २५ जुलाई को तीसरी बार मिस्र एवं तुर्कीये दूतावासाें के सामने कुरान जलाया गया । इस घटना पर संसारभर के इस्लामी देशाें ने संतप्त प्रतिक्रियाएं व्यक्त की हैं ।  डेनमार्क ने इस घटना की निंदा की है; परंतु इसके साथ ही उनका कहना है कि, अभिव्यक्तिस्वतंत्रता की रक्षा के लिए ये घटनाएं रोकी नही जा सकतीं ।

‘डेनिश पॅट्रियट्स’ नामक एक समूह ने कोपनहेगन में कुरान जलाया । इस समूह ने इससे पूर्व भी ईराकी दूतावास के सामने कुरान जलाया था । गत मास ऐसी दो घटनाएं स्वीडन में भी घटी थीं ।  तुर्कीये ने  डेनमार्क को  इस्लाम विरोधी द्वेषपूर्ण अपराध रोकने के लिए आवश्यक कदम उठाने का आवाहन किया है ।