तुरा (मेघालय) – मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड संगमा के कार्यालय पर भीड के आक्रमण में ५ सुरक्षा कर्मचारी घायल हो गए हैं । वहां अब संचारबंदी लागू की गई है । इस आक्रमण के समय मुख्यमंत्री संगमा एक प्रतिनिधि मंडल से चर्चा कर रहे थे । चर्चा समाप्त होने पर कार्यालय के बाहर अचानक भीड आकर पथराव करने लगी । भीड को तितरबितर करने के लिए पुलिस ने अश्रुगैस छोडी । भीड ने मुख्यमंत्री कार्यालय का प्रवेशद्वार तोडने का भी प्रयत्न किया ।
(सौजन्य : Zee News English)
मुख्यमंत्री संगमा ने कहा कि, कार्यालय पर हुआ आक्रमण अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है । हम ‘अचिक कॉन्शियस होलिस्टिकली इंटिग्रेटेड क्रिमा’ एवं ‘गारो हिल्स स्टेट मूव्हमेंट कमिटी’ के प्रतिनिधियों से चर्चा कर रहे हैं । उनकी कुछ मांगे हैं । आक्रमण करनेवालों को इन संगठनों के प्रतिनिधि भी नहीं जानते । ये बाहर के लोग थे । उनकी खोज की जा रही है ।
संपादकीय भूमिकाजहां मुख्यमंत्री का कार्यालय सुरक्षित नहीं है, वहां जनता कैसे सुरक्षित होगी ? |