‘आप’ के सांसद संजय सिंह निलंबित !
नई देहली – मणीपुर के हिंसाचार पर संसद में चल रहा कोलाहल २४ जुलाई को भी चल रहा था । संसद के दोनों सभागृहों में वह दिखाई दिया । इस प्रकरण में राज्यसभा में सभापति ने आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह को निलंबित कर दिया । लोकसभा का कामकाज दिन १२ बजे तक स्थगित किया गया । लोकसभा में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शहा ने कहा कि, सरकार मणीपुर प्रकरण के प्रत्येक सूत्र पर चर्चा करने के लिए तैयार है; परंतु विपक्ष को चर्चा ही नहीं करनी है । उन्हें चर्चा के नाम पर विरोधी भूमिका ही लेनी है ।
कांग्रेस सांसद शशी थरूर बोले कि, ऐसी घटनाओं में प्रधानमंत्री संसद को उत्तर देने के प्रतिबद्ध होते हैं । संसार में ऐसा कोई भी संसदीय लोकतंत्र नहीं है, जहां प्रधानमंत्री से मिलने तथा उन्हें प्रश्न पूछने का अवसर नहीं मिलता । मोदीजी ने ली हुई भूमिका विचित्र है ।
संपादकीय भूमिकागत कुछ दशकों से संसद में कोलाहल के बिना कुछ नहीं होता, ऐसा चित्र देश एवं संसार देख रहा है । यदि यह ऐसे ही चलता रहा तो संसद भरने का दिखावा क्यों किया जा रहा है ?, ऐसा किसी को लगे, तो गलत क्या है । |