भारत को ‘इंडिया’ नाम ब्रिटिशों द्वारा देने से हमें उपनिवेशवाद को बढावा देनेवाली बातों से मुक्त होना चाहिए ! – असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा

हिमंत बिस्व सरमा

नई देहली – हमारे देश की संस्कृति में अभी तक हुई लडाइयां ‘भारत’ और ‘इंडिया’ के आसपास की हैं । ब्रिटिशों ने हमारे देश को ‘इंडिया’ यह नाम दिया । उपनिवेशवाद को बढावा देनेवाली ऐसी बातों से स्वयं को मुक्त करने के लिए हमें नियमित प्रयास करने चाहिए । हमारे पूर्वज ‘भारत’ के लिए लडे और हम भी भारत के लिए ही काम करते रहेंगे, ऐसा ट्वीट असम भाजपा सरकार के हिमंत बिस्व सरमा ने किया है । भाजपा विरोधी पार्टियों द्वारा ‘इंडिया’ इस नाम से गठबंधन स्थापित करने पर सरमा ने यह ट्वीट किया है ।

संपादकीय भूमिका 

भारत सरकार को आधिकारिक तौर पर देश का ‘भारत’ नाम घोषित कर ‘इंडिया’ नाम रद्द करना चाहिए, ऐसा ही भारतीयों को लगता है !