पाक आतंकवादियों की सहायता करनेवाले कश्मीर प्रशासन के ३ अधिकारी निलंबित  !

पुलिसदल में से भी एक का समावेश

श्रीनगर – कश्मीर विद्यापीठ के जनसंपर्क अधिकारी (पी.आर्.ओ.) फहीम अस्लम, पुलिस दल के हवलदार अर्शीद अहमद एवं महसूल विभाग में कार्यरत हुसेन मीर को पाक आतंकवादियों की सहायता करने के आरोप मे उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने नौकरी से निकाल दिया है । आतंकवादी विचारधारा का प्रचार एवं आतंकवादियों के लिए पैसा एकत्र करने का उन पर आरोप है । ये तीनों आरोपी पाक की गुप्तचर संस्था आइ.एस्.आइ., इसके साथ ही इस्लामिक स्टेट आतंकवादी संगठन के लिए काम कर रहे थे ।

१. प्रसारमाध्यमों द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार निलंबित किए गए इन तीनों की अनेक दिनों से निगरानी की जा रही थी ।

२. कश्मीर विद्यापीठ के जनसंपर्क अधिकारी फहीम अस्लम ने २३ मई २०२० को सामाजिक माध्यमों पर एक ‘पोस्ट’ प्रसारित कर उसमें यह लिखा था, ‘एक सत्य जो कभी भी नहीं बदल सकता । कश्मीर सदा पाकिस्तान के साथ ही ईद मनाएगा । हम पाकिस्तान के साथ हैं ।’,  दूसरी एक पोस्ट में फहीम ने कश्मीर में मारे गए आतंकवादियों की प्रशंसा की थी ।

संपादकीय भूमिका 

  • ऐसे राष्ट्रद्रोहियों को केवल पदच्युत न कर, उन्हें फांसी पर लटकाना आवश्यक !
  • ‘पुलिस दल में अधिकाधिक मुसलमानों को भरती करें’, ऐसी मांग करनेवालों को वहां के धर्मांध पुलिसद्वारा की जा रही इन देशविघातक कार्रवाईयों के बारे में क्या कहना है ?
  • कश्मीर में आतंकवाद समाप्त करने के लिए प्रथम उनका समर्थन करनेवालों पर कार्रवाई करें !