आरोप है कि विद्युत् विभाग के अधिकारियों की लापरवाही के कारण हुई यह घटना
मेरठ (उत्तर प्रदेश) – यहां कावडियों पर उच्च क्षमता की विद्युतवाहिनी (हाई टेंशन केबल्स) द्वारा बिजली का झटका लगने से ५ कावडियों की मृत्यु और १६ लोग घायल हो गए । इस अपघात के उपरांत विद्युत् विभाग के अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप हो रहा है ।
#BreakingNews: यूपी के मेरठ में बड़ा हादसा…5 कांवड़ियों की मौत
हाईटेंशन लाइन से टकराई डाक कांवड़..मचा हड़कंप #UttarpradeshNews #Meerut pic.twitter.com/RuqXtDmqzt
— India TV (@indiatvnews) July 15, 2023
इस घटना के उपरांत संतप्त कावडियों ने घटनास्थल पर रास्ता बंद आंदोलन किया । यह घटना भावनापुर पुलिस थाने के चौहान भाग में हुई । यहां डीजे (बडी संगीत यंत्रणा) बजाते हुए कावडिये हरिद्वार से गंगाजल लेकर आ रहे थे । इस गांव में प्रवेश करने से पूर्व उन्होंने विद्युतवाहिनी में विद्युत् प्रवाह बंद करने के लिए कहा; परंतु अधिकारियों के उसकी अनदेखी करने से डीजे विद्युत वाहिनी से टकरा गई एवं कावडियों को बिजली की झटका लगा और ५ कावडियों की उसी स्थान पर मृत्यु हो गई ।
संपादकीय भूमिकाऐसे अधिकारियों पर सदोष मनुष्यवध का अपराध प्रविष्ट कर उन्हें कारागृह में डाल देना चाहिए ! |