समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान को २ वर्ष कारावास का दंड

४ वर्ष पूर्व आपत्तिजनक विधान किए जाने का प्रकरण

समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान

रामपुर (उत्तर प्रदेश) – समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान को आपत्तिजनक विधान करने के प्रकरण में यहां की न्यायालय ने २ वर्ष कारावास का दंड सुनाया है । १८ अप्रैल २०१९ के दिन राज्य के धमारा गांव की सभा में बोलते समय उन्होंने संवैधानिक पद पर बैठे व्यक्ति के विरोध में आपत्तिजनक विधान किए थे । इन विधानों का वीडियो सामाजिक माध्यमों पर प्रसारित होने के उपरांत खान के विरोध में अपराध प्रविष्ट किया गया था ।

संपादकीय भूमिका 

४ वर्ष पूर्व के प्रकरण में अब दंड मिलना ,यह स्थिति बदलना आवश्यक है । अपराधियों को जल्द से जल्द दंड मिलेगा, तभी इसकी गंभीरता अधिक होगी !