भारत-पाक क्रिकेट मैच में भारतीय मुसलमान पाकिस्तानी संघ को बहुत समर्थन देते हैं ! – नावेद-उल्-हसन, पाकिस्तानी क्रिकेट संघ के भूतपूर्व गेेंदबाज

पाकिस्तानी क्रिकेट संघ के भूतपूर्व गेेंदबाज नावेद-उल्-हसन के वक्तव्य !

नई देहली – ‘भारत एवं पाकिस्तान में होनेवाले क्रिकेट मैच का भारत के मुसलमान, पाकिस्तान का बहुत समर्थन करते हैं’, ऐसा वक्तव्य पाकिस्तानी क्रिकेट संघ के भूतपूर्व गेंदबाज नावेद-उल्-हसन ने आगामी क्रिकेट विश्वचषक (वर्ल्डकप) के संदर्भ में किया । वे बोले, ‘मैंने अब तक भारत में दो बार भारत के विरोध में क्रिकेट खेला है । एक बार (भाग्यनगर) एवं दूसरी बार अहमदाबाद (कर्णावती) ! दोनों बार मुझे यही अनुभव आया ।’ नावेद पाकिस्तानी यूट्यूब पर नादिर अली के साथ एक ऑनलाइन कार्यक्रम में बोल रहे थे ।

१५ अक्टूबर २०२३ से भारत में क्रिकेट विश्वचषक का आरंभ होनेवाला है और कर्णावती के ‘नरेंद्र मोदी स्टेडियम’पर भारत एवं पाकिस्तान के संघों में मैच खेला जाएगा ।

संपादकीय भूमिका 

  • भारत-पाक के क्रिकेट मैच में भारत विजयी हो अथवा पराजित, बहुतांश भारतीय मुसलमान अनेक बार अपना रोष हिन्दुओं पर उतारते हैं, यह अब तक अनेक बार सिद्ध हुआ है । नावेद-उल्-हसन ने इसका एकप्रकार से अनुमोदन ही दिया है !
  • पाकिस्तानी संघ को समर्थन देनेवाले भारतीय मुसलमानों को कठोर दंड देना आवश्यक !