न्यूयॉर्क (अमेरिका) – स्विडेन में बारंबार कुरान जलाए जाने की घटनाओं के विरुद्ध संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद में पाकिस्तान द्वारा प्रस्तुत प्रस्ताव का भारत ने समर्थन किया है । इस प्रस्ताव में पाकिस्तान द्वारा मांग की गई है कि कुरान जलानेवालों पर कठोर कार्रवाई की जाए । इस समय अमेरिका, ब्रिटेन, बेल्जियम, जर्मनी, रोमानिया, लिथुआनिया, कोस्टा रिका, फिनलैंड, यूरोपीयन यूनियन सहित अनेक पाश्चात्त्य देशों ने भाषण स्वतंत्रता का संदर्भ देते हुए प्रस्ताव के विरुद्ध मतदान किया ।
#भारत ने #UN में #पाकिस्तान के प्रस्ताव का किया समर्थन, स्वीडन में कुरान जलाने का मामला #India #Pakistan #Sweden https://t.co/Ray202tKfR
— AajTak (@aajtak) July 13, 2023
मानवाधिकार परिषद में कुल ४७ सदस्य हैं । उनमें इस्लामी देशों का संगठन ‘आर्गनाइजेशन ऑफ इस्लामिक कोऑपरेशन’ से संबंधित केवल १९ देश सम्मिलित हैं । इन सभी देशों ने पाकिस्तान के प्रस्ताव का समर्थन किया है । चीन ने भी पाकिस्तान के समर्थन में मतदान किया । साथ ही नेपाल सहित ७ देशों ने मतदान नहीं किया है ।
संपादकीय भूमिकापाकिस्तान एवं बांग्लादेश, इन इस्लामी देशों में सदैव हिन्दुओं के धार्मिक स्थलों पर हो रहे आक्रमण, हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचार आदि के विरुद्ध भारत संयुक्त राष्ट्रों में प्रस्ताव क्यों नहीं रखता ? |