नई देहली – देहली में वर्ष २०२० में धर्मांध मुसलमानों द्वारा किए गए दंगों में पुलिस हवलदार रतन लाल की अमानवीय ढंग से हत्या की गई थी । इस प्रकरण के मुख्य आरोपी मुहम्मद खालिद को मणिपुर में म्यानमार की सीमा पर अब बंदी बनाया गया है । खालिद की जानकारी देनेवाले को पुलिस द्वारा १ लाख रुपयों का पारितोषिक घोषित किया गया था ।
The police have arrested a man in connection with the murder of a head constable, Ratan Lal, during the 2020 north-east Delhi riots.https://t.co/22XPqEx5iw
— The Hindu – Delhi (@THNewDelhi) July 11, 2023
खालिद की पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि इस दंगे से पूर्व उसके घर में एक गुप्त बैठक हुई थी । इसमें तय हुआ था कि मुसलमान अपने घरों में लोहे की सरियां आदि शस्त्र रखेंगे । खालिद का भाई अयाज को भी गत माह में ही इस दंगे के प्रकरण में बंदी बना लिया गया है । इस दंगे में ५० लोग मारे गए थे और सैकडों लोग घायल हुए थे । साथ ही करोडों रुपयों की हानि भी हुई थी ।
संपादकीय भूमिकाऐसों पर शीघ्र गति न्यायालय में अभियोग चलाकर उन्हें फांसी का दंड होने हेतु सरकार को प्रयत्न करना आवश्यक है ! |