|
लक्ष्मणपुरी (उत्तर प्रदेश) – राज्य सरकार द्वारा आयोजित सामूहिक विवाह समारोह में बडी मात्रा में घोटाला होने का समाचार सामने आया है । बुलंदशहर के श्रम विभाग के मजदूरों की लडकियों के विवाह अनुदान योजना के अंतर्गत प्रत्येक विवाह के लिए अनुदान स्वरूप में ७५ हजार रुपए दिए गए । कुल ५५५ दंपत्तियों का विवाह करवाया गया । इनमें से कम से कम २०० लोग ऐसे हैं, जो पूर्णतः अपात्र हैं ।
१. अनेक प्रकरणों में ऐसा ध्यान में आया है कि, विवाह के लिए पंजीकृत वरों की जानकारी झूठी है तथा उस गांव में उस नाम का कोई व्यक्ति नहीं रहता । तब भी इसकी निश्चिति न करते हुए पंजीकरण करनेवालों के बैंक खातों में ७५ हजार रुपए जमा किए गए । उसी प्रकार कुछ प्रकरणों में लोगों ने स्वयं के रिश्ते में ही विवाह का पंजीकरण कर सरकारी अनुदान लूटा ।
२. इस प्रकार जाली वर तैयार कर लगभग १२ लाख रुपए लूटे गए । इसमें अभी तक कुल १६ दंपत्तियों को अपात्र सिद्ध किया गया है तथा कुछ प्रकरणों में वर पहले से ही विवाहित हैं, ऐसा सामने आया है ।
संपादकीय भूमिकासरकारी अनुदान देते समय संबंधित लाभार्थी की जांचकर वह दिया जाना चाहिए । यह साधारण नियम भी न पालनेवाले संबंधित भ्रष्ट प्रशासकीय अधिकारियों की पूछताछ कर उनसे ही यह राशि वसूल की जानी चाहिए ! |