देश के ७ राज्यों में बाढग्रस्त समान परिस्थिति  !

  • उत्तराखंड में १५४ मार्ग बंद

  • असम में २२ सहस्र लोग बाधित

नई देहली – देश के ७ राज्यों में मूसलाधार वर्षा से बाढग्रस्त समान परिस्थिति उत्पन्न हो गई है । इसमें उत्तराखंड, असम, हिमाचल प्रदेश, गोवा, कर्नाटक, केरल एवं नागालैंड का समावेश है । कर्नाटक में वर्षा के कारण अब तक ४ लोगों की मृत्यु हुई है । उत्तराखंड में १५४ मार्ग बंद कर दिए गए हैं । असम में ६ जिलों में १२१ गावों में अनुमान से २२ सहस्र लोगों को बाढ से क्षति पहुंची है । बद्रीनाथ राष्ट्रीय महामार्ग पर छिन्का के निकट भूस्खलन के कारण मार्ग बंद कर दिया गया था, जो लगभग ५ घंटों उपरांत अब शुरू हो गया है ।

भारतीय हवामान विभाग ने संभावना व्यक्त की है कि भूस्खलन से अगले ४ से ५ दिन उत्तर भारत में मूसलाधार वर्षा होगी । इसके साथ ही ९ जुलाई तक जम्मू, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा एवं उत्तरप्रदेश राज्यों में भी मूसलाधार वर्षा की चेतावनी दी गई है ।