६० प्रतिशत इथेनॉल एवं ४० प्रतिशत बिजली के उपयोग से, पेट्रोल का मूल्य १५ रुपए प्रति लीटर हो सकता है ! – केंद्रीय मंत्री नितीन गडकरी

केंद्रीय मंत्री नितीन गडकरी का दावा !

प्रतापगढ (राजस्थान) – केंद्रीय मंत्री नितीन गडकरी ने यहां एक कार्यक्रम में कहा, ‘६० प्रतिशत इथेनॉल एवं ४० प्रतिशत बिजली के उपयोग से, पेट्रोल का मूल्य १५ रुपए प्रति लीटर तक अल्प हो सकता है । जिससे देश के ईंधन का आयात भी अल्प होगा एवं धन सरकार को मिलेगा । यह धन किसानों के कल्याण के लिए उपयोग में लाया जा सकता है ।’

गडकरी ने आगे कहा, ‘भारत में ईंधन का आयात १६ लाख करोड रुपए का है । यह आयात अल्प करने से वह धन विदेश में जाने की अपेक्षा किसानों को मिलेगा । गन्ने से इथेनॉल का निर्माण किया जाता है एवं भारत में लाखों की संख्या में गन्ना उत्पादक किसान हैं । उनके जीवनयापन का साधन ‘गन्ना’ है । यदि ऐसा होता है, तो किसानों को बहुत लाभ होगा ।’