बर्न (स्वित्जरलैंड) – धर्मांध मुसलमानों ने अब फ्रांस के पश्चात स्वित्जरलैंड एवं बेल्जियम, इन यूरोपीय देशों में भी हिंसाचार आरंभ कऱ दिया है । स्वित्जरलैंड के लॉजेन शहर में १०० से भी अधिक धर्मांधों द्वारा अनेक दुकानों को लक्ष्य बनाकर उनकी तोडफोड की । दंगे करनेवालों में मुसलमान नवयुवतीयों का भी समावेश है । यहां इन धर्मांधों द्वारा पेट्रोल बम का उपयोग किया जा रहा है । तोडफोड करनेवाले बहुतांश नवयुवक मुसलमान थे । पुलिस ने उनमें से अनेकों को नियंत्रण में लिया है । पुलिस का कहना है कि फ्रांस में हिंसाचार के उपरांत अब यहां हिंसाचार हो रहा है । बेल्जियम की राजधानी ब्रुसेल्स में भी हिंसाचार किया जा रहा है । यहां ६४ से भी अधिक दंगाइयों को बंदी बनाया गया है ।
बेल्जियम और स्विट्जरलैंड तक फैली फ्रांस की आग: चौथे सबसे बड़े स्विस शहर में पेट्रोल बम से घरों-दुकानों पर हमला, ब्रसेल्स में 64 दंगाई गिरफ्तार#Switzerland #Belgium #FranceHasFallen https://t.co/GqUHPTzr5w
— ऑपइंडिया (@OpIndia_in) July 4, 2023
संपादकीय भूमिकाधीरे-धीरे यह हिंसाचार संपूर्ण यूरोप में फैलता जाए तो कोई आश्चर्य की बात नहीं ! इस प्रकार का हिंसाचार कैसे कुचलना चाहिए, यह नरेंद्र मोदी ने दिखा दिया था जब वे गुजरात के मुख्यमंत्री थे । ठीक उसीप्रकार उत्तरप्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दिखा रहे हैं ! यूरोपीय देशों को उनका आदर्श लेना चाहिए, ऐसा किसी को भी लग सकता है ! |