अभियोग पर सुनवाई के लिए बेंगलुरु पुलिस कोच्चि लायी थी !
कोच्चि (केरल) – बम विस्फोट के अनेक प्रकरणों में बंदी बनाए गए जिहादी आतंकवादी अब्दुल नसीर मदनी को जब बेंगलुरु पुलिस कोच्चि लेकर आयी, तब बडी संख्या में उपस्थित मुसलमानों ने उसका भव्य स्वागत किया । प्रसारमाध्यमों द्वारा भी उसे एक विख्यात व्यक्ति की भांति महत्त्व देते हुए इस घटना का वार्तांकन किया गया । मदनी को अभियोग के प्रकरण में बेंगलुरु से कोच्चि लाया गया था । पूर्व पुलिस अधिकारी भास्कर राव ने एक वृत्तवाहिनी के प्रतिनिधि से बात करते हुए प्रतिक्रिया व्यक्त की ‘एक आतंकवादी का इस प्रकार स्वागत होना लज्जाजनक है’ ।
Kerala: Muslims give a heroic reception to Banglore, Coimbatore blasts accused, Abdul Nasser Madani, with alleged links to LeThttps://t.co/YX9AExbwwQ
— OpIndia.com (@OpIndia_com) June 28, 2023
मदनी केरल के ‘पीपुल डेमोक्रेटिक पार्टी’ का अध्यक्ष है । वर्ष १९९८ में कोयंबतूर एवं वर्ष २००८ में बेंगळूरु सीरियल ब्लास्ट में उसका हाथ था । इसलिए उसको बंदी बनाया गया है । इन विस्फोटों में ५८ लोगों की मृत्यु हुई थी, तो २०० से अधिक लोग घायल हो गए थे ।
संपादकीय भूमिका
|