५०० करोड रुपयों की बेहिसाब रकम के प्रकरण में ‘ईडी’ के पूर्व अधिकारी को ईडी द्वारा बंदी बनाया गया !

(ईडी अर्थात प्रवर्तन निदेशालय)

मुंबई – प्रवर्तन निदेशालय ने (‘ईडी’ ने) उसके एक पूर्व अधिकारी को बंदी बनाया है । उसका नाम सचिन सावंत है और वह वर्तमान में सीमा शुल्क और अप्रत्यक्ष कर विभाग में अतिरिक्त आयुक्त पद पर कार्यरत है । ईडी ने सावंत के निवास स्थान पर छापा मारा । ५०० करोड रुपए अनाधिकृत रूप से लेन-देन के एक प्रकरण के आरोपी ने सचिन सावंत के विरोध में शिकायत प्रविष्ट की थी ।

संपादकीय भूमिका 

ऐसे भ्रष्टाचारियों को फांसी का ही दंड होने के लिए कानून बनाना आवश्यक है !