भारत का सकल घरेलू उत्पाद चीनसे अधिक रहने वाला है !

नई देहली – विश्वके प्रसिद्ध वित्तीय प्रतिष्ठानोंकी सूचीमें उनका स्थान (रैंकिंग) निर्धारण करनेवाली संस्था ‘एस एंड पी’ ने बताया है कि भारतका सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की दर 60% बनी रहेगी ।

इस निरीक्षणसे पहले, मार्च महीनेमें भी इसी प्रकारका निरीक्षण पाया गया था । एशिया-प्रशांत क्षेत्रमें भारतकी यह विकास दर सर्वाधिक रहनेवाली है । इस संस्थाने यह भी कहा कि चीनकी तुलनामें भी भारतकी विकास दर अधिक रहनेवाली है । भारतसमेत वियतनाम और फिलीपींस इन देशोंका भी शक्ल घरेलू उत्पाद 6% रहनेवाला है ।