काठमांडु (नेपाल) – यहां का सबसे प्राचीन पशुपतिनाथ मंदिर २५ जून के दिन कुछ समय के लिए बंद किया गया था । पिछले वर्ष महाशिवरात्रि उत्सव के समय पशुपतिनाथ मंदिर के शिवलिंग को १०३ किलो के आभूषण अर्पण किए गए थे । उसमें से १० किलो आभूषण गायब होने की बात कही जा रही है ।
नेपाल के पशुपतिनाथ मंदिर से 10 किलोग्राम सोना गायब#Nepal | #PashupatiNath | @Surbhi_R_Sharma pic.twitter.com/vQeu3e17Es
— TV9 Bharatvarsh (@TV9Bharatvarsh) June 26, 2023
इस प्रकरण की जांच करने के भ्रष्टाचार निरोधक विभाग ने २५ जून के दिन कुछ समय के लिए मंदिर अपने अधिकार में लेकर वहां जांच की । पशुपतिनाथ मंदिर को अर्पण किए आभूषणों में से १० किलो आभूषण गायब होने के विषय में संसद में प्रश्न उठाने के उपरांत सरकार ने एजेंसी को जांच करने के लिए कहा है । ‘पशुपतिनाथ एरिया डेवलपमेंट ट्रस्ट’ के संचालक घनश्याम खतिवड ने कहा कि, इस प्रकरण की जांच पूर्ण होने तक मंदिर में सुरक्षा कर्मचारियों सहित नेपाली सेना के सैनिक वहां तैनात किए गए हैं ।