नेपाल के पशुपतिनाथ मंदिर से १० किलो सोने के आभूषण गायब !

नेपाल का पशुपतिनाथ मंदिर

काठमांडु (नेपाल) – यहां का सबसे प्राचीन पशुपतिनाथ मंदिर २५ जून के दिन कुछ समय के लिए बंद किया गया था । पिछले वर्ष महाशिवरात्रि उत्सव के समय पशुपतिनाथ मंदिर के शिवलिंग को १०३ किलो के आभूषण अर्पण किए गए थे । उसमें से १० किलो आभूषण गायब होने की बात कही जा रही है ।

इस प्रकरण की जांच करने के भ्रष्टाचार निरोधक विभाग ने २५ जून के दिन कुछ समय के लिए मंदिर अपने अधिकार में लेकर वहां जांच की । पशुपतिनाथ मंदिर को अर्पण किए आभूषणों में से १० किलो आभूषण गायब होने के विषय में संसद में प्रश्न उठाने के उपरांत सरकार ने एजेंसी को जांच करने के लिए कहा है । ‘पशुपतिनाथ एरिया डेवलपमेंट ट्रस्ट’ के संचालक घनश्याम खतिवड ने कहा कि, इस प्रकरण की जांच पूर्ण होने तक मंदिर में सुरक्षा कर्मचारियों सहित नेपाली सेना के सैनिक वहां तैनात किए गए हैं ।