सहारनपुर (उत्तर प्रदेश) में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं पर मुसलमान भीड द्वारा आक्रमण

सहारनपुर (उत्तर प्रदेश) – यहां के मंडेबास गांव में हनुमान चालीसा का पाठ कर वापस लौटने वाले बजरंग दल के कार्यकर्ताओं पर मुसलमान भीड ने पत्थर और लाठी-डंडों द्वारा हाल ही में आक्रमण किया । बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने पुलिस थाने में सलीम, अलीजान, साजिद, आजम, अयान, आशिक, अहसान, शोएब, चावेज, गुड्डू, फैय्याज आदि के विरोध में शिकायत प्रविष्ट की है । बजरंग दल के कार्यकर्ताओं में एक अपाहिज व्यक्ति भी शामिल है ।

इस प्रकरण में पुलिस में की शिकायत में कहा गया है कि, २० जून की रात बजरंग दल के कार्यकर्ता गांव के मंदिर में हनुमान चालीसा का पाठ कर रहे थे । हनुमान चालीसा का पाठ समाप्त कर घर लौटते समय पहले से तैयार बैठे गांव के मुसलमानों ने उन पर आक्रमण किया । आजम नामक व्यक्ति पर गोली चलाने का भी आरोप है । बजरंग दल के कार्यकर्ता जान बचाकर भागे । इस आचरण में सागर यादव, ऋतिक यादव और युवराज यादव गंभीर रूप से घायल हो गए । ‘उन्होंने हमें जान से मारने का षड्यंत्र रचा था, इसके पूर्व भी उन्होंने हमारे ऊपर आक्रमण किए थे’, ऐसा सागर यादव ने शिकायत में कहा है । इस प्रकरण में पुलिस आगे की जांच कर रही है ।

संपादकीय भूमिका 

आखिर सहारनपुर भारत में है या पाकिस्तान में ?