जमीयत-उलेमा-ए-हिंद कर्नाटक शाखा के प्रमुख मौलाना कासमी का मुसलमानों को आवाहन !
बंगलुरु (कर्नाटक) – कर्नाटक में सरकार बदल गई होगी, तो भी भाजपा द्वारा बनाया गोहत्या कानून अभी भी लागू होने से विशेष पशु की हत्या न करें, ऐसी सलाह जमीयत-उलेमा-ए-हिंद कर्नाटक शाखा के प्रमुख मौलाना (इस्लाम के विद्वान) मुफ्ती इफ्तेकार कासमी ने मुसलमानों को दी है ।
बकरीद से पहले उलेमा ने मुसलमानों को चेताया; कहा- इस ख़ास जानवर की न दें क़ुर्बानी#EidUlAdha2023 https://t.co/UbSPvoWNtW
— Zee Salaam (@zeesalaamtweet) June 19, 2023
मौलाना कासमी ने कहा कि, इस विशेष पशु की बडे समाज के द्वारा पूजा की जाती है और उसे गोमाता कहा जाता है । इस पशु की बलि देने के संदर्भ में कानून होने से उसकी बलि न दें । हम कानूनी अडचनें न निर्माण करें और बकरी ईद के दिन उपद्रव निर्माण करने वालों को अवसर न दें ।
संपादकीय भूमिकाकानून होते हुए भी धर्मांध गोहत्या करते रहते हैं, यह हिन्दुओं को ज्ञात है ! इस कारण ‘इस प्रकार के विधान कर गोहत्या नहीं होगी’, ऐसा मानकर नहीं चल सकते । कर्नाटक में कांग्रेस सरकार आने से इस कानून का कितना पालन होगा, इस ओर गोरक्षकों को ध्यान देना आवश्यक है ! |