टाइटेनिक जहाज के अवशेष देखने के लिए पर्यटक को लेेकर जाने वाली पनडुब्बी अटलांटिक महासागर में लापता !

‘टाइटेनिक’ यह विशाल यात्री जहाज

नई देहली – साऊथैप्टन (इंग्लैंड) से न्यूयॉर्क (अमेरिका) इस समुद्री मार्ग पर १५ अप्रैल १९१२ के दिन निकला ‘टाइटेनिक’ यह विशाल यात्री जहाज कॅनाडा के न्यूफाउंडलैंड शहर के समीप अटलांटिक महासागर में एक हिमखंड से टकराकर डूब गया था । वर्ष १९८५ में उसके अवशेष के गहरे समुद्र में होने की बात पता लगी थी । यह अवशेष देखने के लिए लोगों को लेकर जाने वाली पनडुब्बी अटलांटिक महासागर में लापता हो गई ।

पनडुब्बी का पता लगाने के लिए खोज और बचाव कार्य चालू किया गया है । इस पनडुब्बी में कितने लोग थे ? यह स्पष्ट नहीं हुआ है । छोटी पनडुब्बियां बीच-बीच में पर्यटकों और विशेषज्ञों को जहां टाइटैनिक डूबा है, वह स्थान देखने के लिए लेकर जाती हैं । इसके लिए पैसे लिए जाते हैं । वहां तक की यात्रा का खर्च सहस्रों डाॅलर आता है । टाइटैनिक के अवशेषों के समीप पहुंचने के लिए और वापस आने के लिए ८ घंटे का समय लगता है । टाइटैनिक के अवशेष अटलांटिक महासागर में ३ सहस्र ८०० मीटर (12 सहस्र ५०० फुट) नीचे है ।