पत्नी के नाम पर घर क्रय करना बेनामी लेनदेन नहीं ! – कोलकाता उच्च न्यायालय

कोलकाता (बंगाल) – यद्यपि पत्नी के नाम पर घर लेने हेतु पति के पैसे देने की बात सिद्ध हुई, तब भी यह सिद्ध होना आवश्यक है कि पति ने यह लेनदेन पूर्ण रूप से स्वयं को लाभ होने तथा केवल उसे ही उसका लाभ मिलने हेतु किया है । इसलिए भारतीय समाज में यदि किसी पति ने पत्नी के नाम पर घर लेने हेतु बडी राशि दी है, तब भी उसे ‘बेनामी लेनदेन’ कहना असंभव होगा ।

ऐसे लेनदेन में पैसे का स्रोत महत्त्वपूर्ण सिद्ध होता है; परंतु निर्णायक नहीं ! कोलकाता उच्च न्यायालय ने एक प्रकरण की सुनवाई के समय ऐसा कहा ।