तमिलनाडु के उर्जामंत्री सेंथिल बालाजी को बंदी बनाए जाने पर उनकी छाती दुखने लगी !

कालाधन रखने का प्रकरण 

चेन्नई – कालाधन श्वेत करने के प्रकरण में तमिलनाडु के ऊर्जामंत्री सेंथिल बालाजी के घरपर प्रवर्तन निदेशालय ने छापेमारी की, पश्चात उन्हें बंदी बना लिया । तब उन्होंने छातीमें दुखने की शिकायत की । इसलिए, उन्हें ओमंडुरार के शासकीय चिकित्सालय में भर्ती किया गया । इस बंदीका विरोध सत्ताधारी द्रमुक पार्टीने किया है ।

. सेंथिल बालाजी के चेन्नईस्थित निवासस्थान तथा करूरस्थित पैतृक निवास स्थानपर भी छापेमारी हुई ।

२. ‘बालाजी को बंदी बनाना असंवैधानिक है; हमारी पार्टी इसके विरुद्ध कानूनी लडाई लडेगी । हमारी पार्टी केंद्र में सत्ताधारी भाजपा की धमकियोंवाली राजनीति से नहीं डरती’ ऐसा द्रमुक ने कहा है ।

३. सर्वोच्च न्यायालय ने पिछले महीने कालाधन रखने के प्रकरण में बालाजी के विरुद्ध पुलिस और प्रवर्तन निदेशालय को जांच करने की अनुमति दी थी ।

४. यह प्रकरण वर्ष २०१४ का है । उस समय बालाजी अन्नाद्रमुक सरकार में परिवहनमंत्री थे ।

संपादकीय भूमिका

कारागार जाने से बचने के लिए बंदी बनाए जाने पर राजनेताओंको प्रायः होनेवाला रोग ! ऐसे लोगोंपर दया नहीं, कार्यवाही होनी चाहिए !