|
(वीजा का अर्थ है किसी देश में एक निश्चित अवधि के लिए रहने की अनुमति)
बीजिंग (चीन) – भारत के एकमात्र पत्रकार को भी चीन ने देश छोडने का आदेश दे दिया है । यह पत्रकार ‘प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया’ से संबंध रखते हैं। चीन ने, उनके चीन में रहने से संबद्ध कागज पत्रों का नवीनीकरण नहीं किया । इससे पूर्व भी चीन ने २ भारतीय पत्रकारों का वीजा बढ़ाने को अस्वीकार कर दिया था। इसलिए दोनों को भारत लौटना पड़ा। चीन की ओर से यह आरोप लगाया गया है, ‘भारत भी हमारे पत्रकारों के साथ ऐसा ही व्यवहार करता है।’ भारत से पहले अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया के पत्रकारों को भी चीन में इसी तरह का व्यवहार मिला है। डोनाल्ड ट्रंप जब राष्ट्रपति थे, तब उन्होंने चीन के इन कृत्यों को कडा प्रत्युत्तर दिया था।
#IndiaChinaDispute: चीन ने भारतीय पत्रकार को दिया 20 दिन का अल्टीमेटम, जल्द छोड़ना होगा देश@narendramodi #China #india #journalist #LatestNews #moneycontrol https://t.co/VIAUKB22CW
— Moneycontrol Hindi (@MoneycontrolH) June 12, 2023
दोनों देशों के पत्रकारों के विषय पर चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वेनबिन ने कहा कि अभी ही कुछ काल पूर्व भारत में चीनी पत्रकारों के साथ ठीक से व्यवहार नहीं किया गया है । उनसे भेदभाव किया जाता है । तथापि हमें अपेक्षा है कि भारत हमारे पत्रकारों को वीजा जारी करता रहेगा। हम अपेक्षा करते हैं कि भारत में हमारे पत्रकारों के लिए जानबूझकर निर्माण की गई अडचने दूर होंगी एवं ऐसी स्थिति बनेगी जहां दोनों देशों के पत्रकार एक दूसरे के देश में आराम से काम कर सकें।
संपादकीय भूमिका
|