नई देहली -‘ओपनएआइ’ प्रतिष्ठान के मुख्य कार्यकारी अधिकारी तथा ‘चैटजीपीटी’ के निर्माता सैम ऑल्टमन दो दिवसीय भारत भ्रमण के समय उन्होंने प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी से भेंट की । इस भेंट के विषय में ऑल्टमन ने एक कार्यक्रम में कहा कि भारत के सामने जो अवसर हैं, उसके लिए भारत को क्या क्या करना चाहिए ? तथा चढाव उतार रोकने हेतु वैश्विक नियमन करने के संदर्भ में प्रधान मंत्री मोदी से चर्चा हुई ।
ChatGpt चे निर्माते सॅम ऑल्टमन यांनी घेतलेल्या भेटीनंतर पंतप्रधान मोदींनी केले ट्विट#TechNews #ChatGpt #OpenAI #Samaltman #NarendraModi #Tweet @narendramodi https://t.co/0KuXfSefcZ < येथे वाचा सविस्तर वृत्त pic.twitter.com/1k7GY5CEtC
— LoksattaLive (@LoksattaLive) June 9, 2023
प्रधान मंत्री मोदी ने भी ऑल्टमन को ट्वीट कर धन्यवाद दिया । मोदी ने कहा कि भारत की तंत्रज्ञान क्षमता बढाने हेतु ‘आर्टिफिशल इंटेलिजेंस’ में (कृत्रिम बुद्धिमत्ता में ) बहुत बडी क्षमता है । वह क्षमता विशेषतः युवकों में है । हम ऐसी सभी बातों का स्वागत करेंगे जो हमारे डिजिटल परिवर्तन को गति दे सकते हैं ।