मंगलुरू में धार्मिक हिंसाचार रोकने के लिए पुलिस द्वारा धर्मांधता के विरोध में पथक की स्थापना
मंगळुरू (कर्नाटक) – राज्य के दक्षिण कन्नड जिले के मंगळुरू में धर्मांधताविरोधी पथक स्थापन किया गया है । मंगळुरू के गुरुपुर में श्री वज्रदेही राजशेखरानंद स्वामीजी ने इस संदर्भ में चेतावनी दी है । स्वामीजी बोले, ‘सरकार तनाव रोकने के लिए समाज में फूट न डाले । कोई बहन धर्मांध के हाथ में पाई गई तो हिन्दू केवल देखते ही नहीं रहेंगे । निष्पाप हिन्दू युवकों को नियंत्रण में लेने पर उसका परिणाम अच्छा नहीं होगा । कानून की चौखट में रहकर प्रतिकार किया जाएगा ।’
Mangaluru police to set up squad to check moral policing: Govthttps://t.co/4BkhX544Dp pic.twitter.com/AucTS4fMFd
— Hindustan Times (@htTweets) June 7, 2023
राज्य के गृहमंत्री डॉ. जी. परमेश्वर ने इस पथक के विषय में कहा कि दक्षिण कन्नड जिले में कानून हाथ में लिया जाता है । इसलिए विभाग के एवं जिले का नाम अपकीर्त होता है । ऐसी घटनाओं के विरोध में कठोर कार्रवाई की जाए, इसलिए इस पथक की स्थापना की गई है ।
संपादकीय भूमिकाकर्नाटक में कांग्रेस की सरकार के आने से हिन्दुओं के बुरे दिन आ गए हैं, यह ध्यान में रखें ! |