|
मुंबई – अभिनेता सैफ अली खान पर आक्रमण करनेवाला मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद (आयु ३० वर्ष) को बंदी बनाया गया है । जांच के समय उसने अपराध स्वीकार किया । सैफ पर हुए आक्रमण के ७० घंटे पश्चात अपराधी पाया गया । उसको ढूंढने हेतु १०० पुलिसकर्मी कार्यरत थे । पुलिस समीप आ रही है, यह समझ में आते ही मोहम्मद झाड में जाकर छिप गया । परंतु पुलिस ने आखिर उसे पकड लिया । उसे ५ दिन की पुलिस कोठरी सुनाई गई है । पता चला कि अपराधी कुछ समय कारागृह में था ।
Actor Saif Ali Khan’s attack case – Bangladeshi infiltrator Mohammed Shariful Islam Rahajad arrested
Given 5 days of police custody
Criminal activities by Bangladeshi infiltrators have been increasing in the country, and this is the result of years of negligence in addressing… pic.twitter.com/gKtxa9Vyhm
— Sanatan Prabhat (@SanatanPrabhat) January 19, 2025
आरोपी शहजाद के बांग्लादेशी घुसपैठिया होने की बात सिद्ध हो गई है । बांग्लादेश से वह मुंबई आया था । मुंबई में उसके साथ रहनेवाले दो लोगों की अपराध शाखा की ओरसे जांच की गई । आरोपी मुंबई में ‘हाऊस कीपिंग’ (घर अथवा सार्वजनिक स्थान की देखभाल, स्वच्छता आदि काम) एजेन्सी में काम करता था । उसके पास कोई अधिकृत दस्तावेज नहीं है । इसलिए उसके विरोध में पारपत्र कानून तथा विदशी नागरिक कानून के अंतर्गत अपराध की धाराओ में वृद्धि की गई है । (केवल उसके ही विरोध में नहीं, अपितु उसे नौकरी देकर उसकी निवास की व्यवस्था करनेवालोें पर भी कडी कार्यवाही होनी चाहिए ! – संपादक)
शिवसेना के सांसद नरेश म्हस्के द्वारा जितेंद्र आव्हाड की आलोचना !आरोपी बांग्लादेशी घुसपैठिया मुसलमान होने से आव्हाड को दुःख हुआ होगा, इसमें कोई संदेह नहीं ! ‘लोगों का निरंतर धर्म, जाति तथा पंथ में विभाजन करना तथा प्रगतिशीलवादी होने का ढोंग करना’, शिवसेना के सांसद नरेश म्हस्के ने राष्ट्रवादी कांग्रेस के (शरदचंद्र पवार) विधायक जितेंद्र आव्हाड पर ‘एक्स’द्वारा ऐसी आलोचना की है । सैफ अली खान पर आक्रमण के पश्चात आक्रमणकारियों को ढूंढते समय आव्हाड ने हिन्दुओं को लक्ष्य करते हुए आलोचना की थी । |
संपादकीय भूमिका
|