|
भागलपुर (बिहार) – यहां सुलतानगंज-अगुवानी क्षेत्र में गंगानदी पर बन रहा पुल ४ जून की शाम ढह गया । इस समय यहां काम कर रहे २ सुरक्षारक्षक लापता हैं । राज्य आपातकालीन सहायता दल उनको ढूंढ रहे हैं । इस घटना के संदर्भ में राज्य के उप मुख्य मंत्री तेजस्वी यादव ने दावा करते हुए कहा ‘आपको जानकारी होगी कि गत वर्ष पुल का कुछ भाग गिरने के पश्चात हमने जांच की मांग की थी । तब ‘आइआइटी रुडकी’ के अध्ययन के उपरांत पुल का निर्माण दोषपूर्ण होने की बात सामने आयी थी । तदनंतर हमने पुल गिराने को कहा ।’ पथ निर्माण विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने कहा ‘पुल का निर्माण करनेवाली कंपनी को काली सूची में डाला गया है एवं अपराध भी प्रविष्ट किया जाएगा ।’
#Bihar govt was planning to demolish bridge due to structural flaws: #TejashwiYadav
The same under-construction bridge collapsed again on Sunday, visuals of which have gone viral on the internet. #Biharbridgecollapses https://t.co/PK61LLpXlQ
— The Times Of India (@timesofindia) June 5, 2023
यह पुल ‘एस.पी. सिंगला’ नामक कंपनी निर्माण कर रही थी । यह पुल खगडिया एवं भागलपुर जिलों को जोडने के लिए निर्माण किया जा रहा था । गत वर्ष २७ अप्रैल को इसी पुल का कुछ भाग नदी में जा गिरा था । ३ किलोमीटर लंबा यह पुल १ सहस्र ७५० करोड रुपए व्यय कर तैयार किया जा रहा था । कहा जाता है कि वर्ष २०१२ से इसका निर्माण चल रहा था । भाजपा ने इस घटना के लिए मुख्य मंत्री नितीश कुमार का त्यागपत्र मांगा है ।
संपादकीय भूमिका
|