आगरा (उत्तर प्रदेश) – यहां के श्रीराम मंदिर से १५ दिन पूर्व धातु तथा पत्थर की ८ मूर्तियों की चोरी हो गई थी । इस संदर्भ में पुलिस में परिवाद प्रविष्ट करने पर भी अभी तक पुलिस को मूर्तियां तथा चोरों का पता नहीं लगा है । स्थानीय लोगों ने आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस इस पूरी घटना को गंभीरता से नहीं ले रही है । पूरे देश में विख्यात आगरा का पारंपरिक ऐतिहासिक दशहरा इसी श्रीराम मंदिर से आरंभ होता है तथा पश्चात नगर में रावण की प्रतिमा दहन कर उसकी समाप्ति होती है ।
आगरा लोहा मंडी जटपुरा खाती पाड़ा में स्थित भगवान प्रभु श्री राम का 300 साल पुराना मंदिर है. इस मंदिर से बेशकीमती मूर्तियां चोरी हो गयी . घटना को 15 दिन बीत गए लेकिन पुलिस के अभी भी हाथ खाली हैं.@agrapolice @CMOfficeUP @OfficeOfDMAgra pic.twitter.com/hRnta1re3h
— Journalist Harikant sharma (@harikantsharmaG) May 27, 2023
मंदिर को कट्टर मुसलमानों की दुकानों के घेर रखा है !स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया है कि मंदिर में पूजा करने हेतु आनेवाले श्रद्धालुओं के साथ अनुचित आचरण होता है । महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार किया जाता है । उन्हें पूजा करने से मना किया जाता है । ये सब प्रकरण अन्य कोई नहीं अपितु मंदिर परिसर हथियानेवाले कट्टर मुस्लिम दुकानदार ही कर रहे हैं । पूरे मंदिर पर कट्टर मुस्लिम किराएदार अपना अधिकार जता रहे हैं । मंदिर से प्राप्त आय भी वे हडप रहे हैं । शंका है कि मूर्ति उन्होंने ही लापता की है । |
संपादकीय भूमिकाउत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार रहते हुए ऐसी स्थिति नहीं आनी चाहिए, हिन्दुओं को ऐसा ही प्रतीत होता है ! |