१५ दिनों के उपरांत भी आगरा के प्राचीन श्रीराम मंदिर से चोरी हुई मूर्ति का पता नहीं  !

आगरा (उत्तर प्रदेश) – यहां के श्रीराम मंदिर से १५ दिन पूर्व धातु तथा पत्थर की ८ मूर्तियों की चोरी हो गई थी । इस संदर्भ में पुलिस में परिवाद प्रविष्ट करने पर भी अभी तक पुलिस को मूर्तियां तथा चोरों का पता नहीं लगा है । स्थानीय लोगों ने आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस इस पूरी घटना को गंभीरता से नहीं ले रही है । पूरे देश में विख्यात आगरा का पारंपरिक ऐतिहासिक दशहरा इसी श्रीराम मंदिर से आरंभ होता है तथा पश्चात नगर में रावण की प्रतिमा दहन कर उसकी समाप्ति होती है ।

मंदिर को कट्टर मुसलमानों की दुकानों के घेर रखा है !

स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया है कि मंदिर में पूजा करने हेतु आनेवाले श्रद्धालुओं के साथ अनुचित आचरण होता है । महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार किया जाता है । उन्हें पूजा करने से मना किया जाता है । ये सब प्रकरण अन्य कोई नहीं अपितु मंदिर परिसर हथियानेवाले कट्टर मुस्लिम दुकानदार ही कर रहे हैं । पूरे मंदिर पर कट्टर मुस्लिम किराएदार अपना अधिकार जता रहे हैं । मंदिर से प्राप्त आय भी वे हडप रहे हैं । शंका है कि मूर्ति उन्होंने ही लापता की है ।

संपादकीय भूमिका 

 उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार रहते हुए ऐसी स्थिति नहीं आनी चाहिए, हिन्दुओं को ऐसा ही प्रतीत होता है !