४ विधायकों के घरों पर आक्रमण
इंफाल (मणिपुर) – मणिपुर में हिन्दुओं एवं पिछडी जाति के ईसाइयों में गत कुछ सप्ताह से हो रहा हिंसाचार २८ मई को पुन: भडक उठा । इस दिन राज्य में हुई विविध घटनाओं में एक महिला सहित १० लोगों की मृत्यु हुई । इसमें असम पुलिस के २ कमांडो का भी समावेश है । राज्य में ४०० घर जला देने की घटना हुई है । संतप्त लोगों ने ४ विधायकों के घरों पर भी आक्रमण किया । इंफाल पूर्व, इंफाल पश्चिम, बिष्णुपुर एवं कक्चिंग जिलों में नक्सलवादी एवं सुरक्षादल में गोलीबार होने का समाचार है । सेनादल प्रमुख मनोज पांडे गत २ दिनों से मणिपुर में हैं । ऐसा अनुमान है कि अब तक सुरक्षादलों के साथ हुई मुठभेड में ४० नक्सलवादी मारे गए हैं ।
Houses set on fire, forces out after fresh violence in Manipur https://t.co/hs30lZ57Wx
— TOI India (@TOIIndiaNews) May 23, 2023