उज्जैन (मध्य प्रदेश) में भव्य ‘हिन्दू एकता शोभायात्रा’ के माध्यम से ‘हिन्दू राष्ट्र’ का संकल्प

उज्जैन (मध्य प्रदेश) – सनातन संस्था के संस्थापक सच्चिदानंद परब्रह्म डॉ. जयंत आठवलेजी के ८१ वें जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में ‘हिन्दू एकता शोभायात्रा’ निकाली गई । यहां के हिरा मील रोड पर स्थित अरविंद नगर से धर्मध्वज का अधिवक्ता भानुप्रताप सिंह पँवार के करकमलों द्वारा विधिवत पूजन कर शोभायात्रा प्रारंभ हुई । इस शोभायात्रा का समापन टॉवर चौराहा पर जागृति सभा एवं हिन्दू राष्ट्र-स्थापना के जयघोष से हुआ ।

शोभायात्रा में सम्मिलित मान्यवरों के वक्तव्य

श्री. अरविंद जैन, प्रांतीय अध्यक्ष, भारत रक्षा मंच

परात्पर गुरु डॉ. आठवलेजी ने वर्ष २०१२ में ही बताया था कि हिन्दू राष्ट्र-स्थापना होकर रहेगी । आज वह साकार होता दिख रहा है ।

श्रीमती राजश्री जोशी, राष्ट्रीय सेविका समिति संभाग महिला समन्वयक

भारत स्वाभाविक रूप से हिन्दू राष्ट्र है, अब उसे संवैधानिक रूप से निर्माण करने के लिए हमें प्रयास करने होंगे ।

श्री. शैलेंद्र सेठ, मध्य भारत संगठन मंत्री, भारत रक्षा मंच

सोशल मीडिया के साथ हमारे सामर्थ्य के अनुसार हमें हिन्दू राष्ट्र-स्थापना के लिए कार्य करना होगा ।

श्री. ललित परमारने, सहसंस्थापक, दबंग हिन्दू सेना

सनातन धर्म के लिए जो भी कार्य कर रहा है, उसे हिन्दू तन-मन-धन से सहयोग करें ।

श्री. आनंद जाखोटिया, मध्य प्रदेश एवं राजस्थान समन्वयक, हिन्दू जनजागृति समिति

उज्जैन जैसी प्राचीन नगरी में हो रही यह हिन्दू एकता शोभायात्रा एक तरह से देश के आध्यात्मिक नगरी से हिन्दू राष्ट हेतु हुआ उद्घोष है ।

इस शोभायात्रा में दबंग हिन्दू सेना के संस्थापक लोकेश शर्मा, शिवसेना गौरक्षा न्यास के संस्थापक श्री. मनीष चौहान, भारत रक्षा मंच के युवा संगठक कपिल गौड, जिलामंत्री विजय जोशी, हिन्दू जनजागृति समिति के मध्य प्रदेश समन्वयक श्रीराम काणे, महाराष्ट्र समाज के श्री. पंकज चांदोरकर जैसे कई मान्यवर सहभागी हुए थे ।