आज से २ सहस्र रुपए की नोट बदलवाए जा सकेंगे  !

बैंकों में भीड न करने का रिजर्व बैंक का आवाहन

नई देहली –  देशभर की बैंकों में २३ मई से २ सहस्र रुपए के नोट बदलकर देना आरंभ किया जाएगा । इससे पूर्व रिजर्व बैंक ने ३० सितंबर तक नोट बदल‍वाने का आवाहन किया था । इस विषय में बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा है कि ३० सितंबर तक हम जो नोट जमा नहीं कर पाएंगे, उस विषय में अलग निर्णय लिया जाएगा । उन्होंने आवाहन किया है “नोट बदलवाने के लिए बैंकों में भीड न की जाए । शांति से नोट बदलवाने के लिए जाएं; केवल समय की गंभीरता को ध्यान में रखें ।’’

रिजर्व बैंक द्वारा इस संदर्भ में बैंकों को कुछ मार्गदर्शक सूचनाएं दी गई हैं । इसके अंतर्गत गर्मी की पृष्ठभूमि पर लोगों को ठहरने के लिए छाया की व्यवस्था और पीने के पानी की प्रबंध किया जाए, कितने नोट बदले और कितने जमा किए का लेखा-जोखा ठीक से रखा जाए आदि सूचनाओं का समावेश है ।