रियाद (सऊदी अरब) – सऊदी अरब में एक हिन्दू अभियंता को इसलिए बंदी बनाया गया, क्योंकि उसके द्वार पर स्वस्तिक चिन्ह लगा था । स्वस्तिक चिन्ह को नाझी का मानने के कारण यह घटना घटी । जब पुलिस को स्वस्तिक के विषय में सच्चाई बताई गई, तब इस अभियंता को छोड दिया गया ।
Guntur man jailed in Saudi for swastika symbol on door https://t.co/FpIFAEtvaK
— TOI Cities (@TOICitiesNews) May 20, 2023
आंध्रप्रदेश के गुंटूर का निवासी यह ४५ वर्षीय हिन्दू अभियंता बीते एक वर्ष से सऊदी अरब में नौकरी कर रहा था । कुछ दिन पहले उसने अपने परिजनों को सऊदी अरब बुलाया था । उस समय उसने अपने घर के द्वार पर स्वस्तिक चिन्ह लगाया था । यह चिन्ह देखकर पड़ोसी व्यक्ति ने इस विषय में पुलिस को सूचित करते हुए बताया था कि इनसे मेरे जीवन को धोखा हो सकता है । इसलिए, इस अभियंता को बंदी बनाया गया था है । पुलिस को समझाने के लिए कि ‘स्वस्तिक हिन्दू धर्म का चिन्ह है’, यहां के अनिवासी भारतीय सामाजिक कार्यकर्ता मुजम्मिल शेख ने सहायता की । उसके पश्चात पुलिस ने इस अभियंता को मुक्त कर दिया ।’