(इनकी सुने…) ‘हम विवादास्पद क्षेत्र में बैठक लेने के विरुद्ध !’

  • श्रीनगर में आयोजित जी २० बैठक में उपस्थित न रहने का चीन का निर्णय !

  • भारत द्वारा भी प्रत्युत्तर


बीजिंग (चीन) – श्रीनगर में २२ से २४ की कालावधि में ‘जी २०’ के पर्यटन कार्य समिति की तीसरी बैठक आयोजित की गई है । चीन ने इस बैठक में सम्मिलित न होने का निर्णय लिया है । साथ ही तुर्कीये एवं सऊदी अरेबिया ने भी अभी तक इस बैठक में आने के लिए कुछ कहा नहीं है ।

चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वेनबिन ने कहा है कि हम विवादास्पद क्षेत्र में किसी भी प्रकार की बैठक लेने के विरुद्ध हैं । ऐसी बैठकों में हम सम्मिलित नहीं होंगे । इस पर भारत ने, ‘अपनी सीमा के भीतर बैठकें लेने के लिए भारत स्वतंत्र है’, ऐसे शब्दों में चीन को प्रत्युत्तर दिया है ।

श्रीनगर में आयोजित इस बैठक में जी २० देशों के लगभग ६० प्रतिनिधियों के उपस्थित रहने की संभावना है । इसके पूर्व ऐसा अनुमान लगाया गया था कि १०० से भी अधिक प्रतिनिधि इस बैठक में उपस्थित रह सकते हैं ।

संपादकीय भूमिका 

कश्मीर भारत का अविभाज्य अंग है । चीन ने जिस प्रकार तिब्बत पर नियंत्रण किया है, उस प्रकार भारत ने कभी कश्मीर के साथ नहीं किया है । कल यदि ‘जी २०’ बैठक तिब्बत में आयोजित की जाए, तो भारत को भी इस बैठक में सम्मिलित न होकर चीन को जैसे को तैसा उत्तर देना आवश्यक !