Abu Khadija Killed: इस्लामिक स्टेट नेता अबू खदीजा सीरिया में मारा गया

इस्लामिक स्टेट नेता अबू खदीजा

बगदाद (इराक) – इराकी सेना द्वारा चलाए गए अभियान में इस्लामिक स्टेट के नेता अबू खदीजा की मौत हो गई । इराकी प्रधानमंत्री मोहम्मद शिया अल-सुदानी ने यह जानकारी दी । इस ऑपरेशन में संयुक्त राज्य अमेरिका ने सहायता की ।