भारत छोडकर पाकिस्तान जाने का निर्णय लेना, मेरे दादा-दादी की अक्षम्य चूक ! – शयान अली, सामाजिक माध्यमों पर प्रसिद्ध पाकिस्तानी नागरिक

शयान अली को पाकिस्तान छोडना पडा

न्यूयॉर्क – पाकिस्तान के सामाजिक माध्यमों पर सक्रीय शयान अली को पाकिस्तान छोडना पडा । शयान अली ने ट्वीट किया कि ‘मैं पाक के आइ.एस्.आइ.के संकेतों पर नाच नहीं सकता । मुझे भय था कि मेरी हत्या होगी । इसलिए मैंने पाकिस्तान छोड दिया । विभाजन के समय मेरे दाद-दादी ने भारत छोडकर पाकिस्तान जाने का निर्णय लेकर अक्षम्य चूक की !’वर्तमान में वे अमेरिका में रह रहे हैं ।

१. इस ट्वीट में उन्होंने कहा, पाक की निर्मिति धर्म के आधार पर हुई थी । उसकी विश्व को कदापि आवश्यकता नहीं । पाकिस्तान नामक कुछ भी शेष नहीं रह गया । इस ट्वीट में वे भारत का राष्ट्रध्वज हाथ में पकडे दिखाई दे रहे हैं ।

२. ‘मुसलमान एवं हिन्दू कभी शत्रु नहीं थे । कुछ समाजविघातक घटकों को इन दोनों समूहों को अलग करना था । (ऐसा कितने मुसलमानों को लगता है ? बहुतांश धर्मांध वृत्ति के मुसलमान हिन्दुओं से द्वेष करते हैं और इसलिए हिन्दूद्वेषी कार्रवाईयां करते हैं, यही सत्य है ! – संपादक) उन्होंने आगे कहा कि कुछ बाहरी शक्तियां ‘अखंड भारत’से घबरा गईं थीं ।

३. शयान अली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रशंसक हैं । उन्हें हनुमान चालिसा कंठस्थ है । इससे पहले भी उन्होंने पाकिस्तान का अस्तित्व नकारा है ।

४.  इससे पूर्व उन्होंने ऐसा भी कहा कि‘वर्ष १९४७ के उपरांत पाकिस्तान की संस्कृति, अर्थात भारतीय संस्कृति की नकल थी । जिन्होंने विभाजन कर स्वतंत्र पाकिस्तान की निर्मिति की, उनमें अपनी भिन्न संस्कृति निर्माण करने की क्षमता ही नहीं थी ।’

५. इससे पूर्व भी पाकिस्तान के पत्रकार आरजू काजमी ने ट्वीट किया था कि ‘विभाजन के समय दादा-दादी ने भारत छोडकर पाकिस्तान जाने का निर्णय लेकर हमारा भविष्य ही नष्ट कर दिया ।’

संपादकीय भूमिका 

भारत के पाकप्रेमियों का इस विषय में क्या कहना है ?